हिन्दी माध्यम के दसर्वी कक्षा के बीजगणित विषय प्रश्न पत्रिका मे गलत प्रश्न, विद्यार्थी हुए भ्रमित

भिवंडी ।। गुरुवार 12 मार्च को हुए हिन्दी माध्यम के बीजगणित विषय , प्रश्न पत्रिका में गलत प्रश्न पूछे जाने से विद्यार्थियों में भ्रमित पैदा हुआ हैं. वही पर चार अंक वाला प्रश्न को परीक्षा मंडल (बोर्ड) द्वारा विद्यार्थियों को दिया जायेगा. इस प्रकार का प्रश्न अभिभावकों द्वारा उठाया जा रहा हैं ।
     
हिन्दी माध्यम के बीज गणित विषय , प्रश्न पत्रिका के प्रश्न क्रमांक 4 उप प्रश्न क्रमांक 3 में लिखा गया था कि " यदि वर्गो का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर तथा परिधि में 16& मीटर का अंतर हैं तो दोनो वर्गो की भुजाऐ ज्ञात कीजिए " इस प्रश्न में चौरस अथवा वर्ग उल्लेख किया गया था किन्तु आकृति परिमिती में परिधि नहीं होता। इसलिए विद्यार्थियों में संभ्रम निर्माण हुआ हैं. वही पर अभिभावकों ने परीक्षा मंडल द्वारा गलत प्रश्न पूछे जाने पर सवाल उठाया हैं कि क्या परीक्षा मंडल (बोर्ड) विद्यार्थियों को चार अंक देगा.इस प्रकार की चर्चा अभिभावकों में व्याप्त हैं. वही पर इस विषय को लेकर जल्द ही परीक्षा मंडल (वोर्ड) से शिकायत की जायेगा. इस प्रकार की जानकारी शिक्षक अरिफ अन्सारी ने दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट