
केराकत नगर विकास के लिए विधायक दिनेश चौधरी ने अधिकारियों, की बैठक
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Mar 19, 2020
- 325 views
जौनपुर ।। केराकत तहसील सभागार कक्ष उपजिलाधिकारी कार्यालय तहसील केराकत में सी0 आर0 ओ0 साहब, उपजिलाधिकारी केराकत, नगर पंचायत चेयरमैन जी, कोतवाल केराकत, एवं समस्त विभाग के अधिकारी गण की उपस्थिति में केराकत नगर के सम्मानित व्यापारी गण एवं सम्मानित जनता के साथ केराकत नगर की तमाम समस्याओं को लेकर बैठक किया गया केराकत विधानसभा के विधायक माननीय दिनेश चौधरी जी कहां की केराकत जनता की समस्या को देखते हुए सड़क व नाली तालाब की खुदाई व सुंदरीकरण के लिए आए हुए आम जनता द्वारा प्रार्थना पत्र को अधिकारियों के समक्ष बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए माननीय विधायक जी ने कहा कि यह कार्य व्यवस्थित तरीके से कराया जाए केराकत विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि माननीय आरडी चौधरी जी बबलू सिंह प्रधान लाल प्रताप सिंह डॉक्टर निपेंद्र प्रताप सिंह अवधेश कुमार सोनकर अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष केराकत अरविंद सिंह इस मौके पर नगर के सभी नागरिक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर