5 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

सीधी ।। थाना  करनवास  को सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड ग्राम ओडपुर जोड़ के पास बने रावण कुंभकर्ण के पुतले के पास एक आदमी मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए आया है जो खरीददार का इंतजार कर रहा है  हुलिया पता करने के बाद सूचना की तस्दीक हेतु टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो उक्त हुलिए का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम नारायण सिंह पिता हरि सिंह कलोता उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 168/1 राजाराम का मकान बाढ़ गंगा इंदौर मूलनिवासी जिया गांव थाना खातेगांव जिला देवास का होना बताया। 

            उक्त व्यक्ति के हाथ में रखे थैले की चेन खोलकर चेक करने पर थैले के अंदर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ अवैध होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया , आरोपी के कब्जे से  5 किलो गांजा कीमती लगभग 50 हजार रु का विधिवत जप्त किया जाकर  उसके विरुद्ध अपराध क्र. 68/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को विशेष न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है। 


          उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राकेश दामले, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक 753 रविंद्र मुजाल्दे, आरक्षक 798 सुनील, आरक्षक 746 रामकरण, आरक्षक 884 धर्मेंद्र, महिला आरक्षक 905 ज्योति, सैनिक 294 धर्मेंद्र एवं आरक्षक चालक 359 मनोज की अहम भूमिका रही।




रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट