प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सेवापुरी ।। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन मे 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है । कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी जो देशी विदेशी पर्यटको की वजह से 24 घंटे गुलजार रहता था । उसकी स्थिति यह है कि बीते कई दिनो के बाद शुक्रवार को थी । सरकारी कार्यालयो को लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलो पर सन्नाटा पसरा । गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी का असर शुक्रवार को शहर मे रहा । डीएम कार्यालय रजिस्ट्री कार्यालय, कचहरी नगर निगम से लेकर गंगा घाट भी सूने रहे । गंगा मे नौकायन करने वालो की संख्या भी न के बराबर थी । सोशल मीडिया और टीवी के जरिए कोरोना को लेकर चल रही खबरो पर लोग नजर बनाए है । गंगा घाटो पर भी बड़े पैमाने पर सैनेटाइज किया गया सार्वजनिक स्थलो से लेकर मंदिर मस्जिदो तक लोगो की संख्या मे लगातार कमी आ रही है । मंदिरो मे जाकर पूजन करने वाले श्रद्धालु घर मे ही रहकर पूजा पाठ कर रहे है । संकटमोचन, दुर्गा कुण्ड, महावीर मंदिर, समेत अन्य प्रमुख मंदिरो मे भी गुरूवार को श्रध्दालुओ की संख्या बीते कयी दिनो से न के बराबर है । स्कूलो मे अवकाश के चलते स्कूली वाहन भी सड़को पर नही दौड रहे । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवाह्नन कर जनता कर्फ्य के सम्मान सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मैसेज पोस्ट, मैसेज फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि साइटो पर शेयर किए जा रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट