कोरोना पर देश एक जुट, पीएम के आवाह्नन पर लोगो ने बजाई थाली और ताली

सेवापुरी ।। कोरोना के खिलाफ संघर्ष मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी एक जुट दिखा वैसे वाराणसी मे अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नही आया है । लेकिन लोग देश के साथ खड़े दिखे । और जहा एक ओर पूरे वाराणसी  मे सन्नाटा पसरा रहा । वही दुसरी ओर शाम को पांच बजे लोगो ने थाली और ताली बजाते भारत माता की जय कहते हुए तालियों और थालीयों को बजाते देखे गए । कोरोना को हराने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन मे 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाह्नन किया था । जिसमे लोगो से अपील की गई थी कि लोग सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक घर मे रहे । और घर से न निकले । जिससे कोरोना वायरस की जो चैन चल रही है वह टूटेगी । सार्वजनिक स्थल सैनेटाइज होगे । लोगो ने प्रधानमंत्री की अपील को सर आंखों पर रखा । और कोरोना को हराने के इस कदम मे लोगो ने प्रधानमंत्री और देश का साथ दिया । भोलेनाथ की नगरी काशी मे भी इस महामारी से लड़ने के लिए लोग जागरूक दिखे । सड़को रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा रहा । वही बाजार पूरी तरह से बंद दिखा । भोलेनाथ की नगरी काशी मे जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है । लोग सड़को पर कहीं कहीं हीं नजर आ रहे है । बीमारी को मात देने के लिए घरो मे कैद है और परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट