
कोरोना वायरस से निपटने के लिए केराकत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Mar 24, 2020
- 463 views
जौनपुर केराकत ।। कोरोना वायरस की जंग में जिले के सभी जनप्रतिनिधि में एकता सामने आई है जहां सभी जनप्रतिनिधि धीरे धीरे ही सही लेकिन वो मदद के लिए सामने आई हैं। केराकत भाजपा विधायक माननीय दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है जो कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी निधि से 10 लाख रुपए दी हैं। यह धनराशि डीएम जौनपुर के राहत कोष में दी है। उन्होंने जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया जाए। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत केराकत भाजपा विधायक माननीय दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा देने की संस्तुति की है। उन्होंने केराकत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए मुख्य विकास अधिकारी के राहत कोष में दिया।
केराकत भाजपा विधायक माननीय दिनेश चौधरी ने अपनी निधि से दिए 10 लाख रुपये कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए पत्र भेज दिया है। जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार इसे खर्च कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव के उपकरण की खरीदारी की जा सकती है। वहीं केराकत विधायक माननीय दिनेश चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सभी का कर्तव्य है.
रिपोर्टर