राज्यमंत्री गिरीश, एमएलसी बृजेश व विधायक जगदीश ने दिये 20-20 लाख रूपये,हरेंद्र सिंह,पारस नाथ ने 15 लाख और दिनेश चौधरी ने 10-10 लाख रुपये तो

वाराणसी ।। देश में महामारी के रूप में पनपे नोवल कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश जूझ रहा है और केन्द्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने तरीके से बचाव में लगी हुई हैं, वहीं के जनपद के आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों ने अपने निधि से पीड़ितों के सहायतार्थ धनराशि देने की घोषणा किया। मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्रक के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कोरोना वायरस पीड़ितों के सहायतार्थ जिलाधिकारी कोष में सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह सहित तमाम विधायकों ने अपने निधि से सहायतार्थ देने की घोषणा किया है। जारी पत्रक के माध्यम से जहां सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने 20 लाख रूपये देने की घोषणा किया, वहीं विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने भी 20 लाख रूपये रदेने की घोषणा किया। इसी तरह मछलीशहर विधायक इस कार्यक्रम के माध्यम से जगदीश सोनकर ने 20 लाख रूपये ,और पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने 20 लाख तो पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने 15 लाख रूपये देने की घोषणा किया। इसी तरह केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने 10लाख,शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ने 10 लाख रूपये, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने 10 लाख रूपये, मुंगराबादशाहपुर विधायक सुषमा पटेल ने 5 लाख रूपये देने की घोषणा किया। अपने निधि से सहायतार्थ धनराशि देने वाले उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने मुख्य विकास अधिकारी को जारी पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी कोष में धनराशि भेजने की बात कही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट