कोविड-19 के नाम से पहला हास्पिटल खुलेगा मुंबई मे

मुंबई।। कोरोना से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब इससे निपटने की तैयारी तेज हो गई है। मुंबई में रिलायंस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है। रिलायंस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सहयोग से इस हॉस्पिटल को दो हफ्ते में तैयार किया है। यह देश का पहला हॉस्पिटल है, जो कि सिर्फ कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इस हॉस्पिटल का नाम वायरस के नाम पर यानी कोविड-19 रखा गया है। एचएन रिलायंस फाउंडेशन ने इसे मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में तैयार किया है। फिलहाल, यह सेंटर मुंबई के उन मरीजों के लिए है जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं।

इस हॉस्पिटल में एक निगेटिव प्रेशर रूम शामिल है, जो क्रॉस कंटेमीनेशन यानी संक्रमण को फैलने से रोकता है। सभी बेड आवश्यक बुनियादी ढांचे, बायो मेडिकल उपकरण जैसे वेंटिलेटर,पेसमेकर, डायलिसिस मशीन से लैस है। साथ ही, रिलायंस ने लोधीवली में आइसोलेशन सेंटर बनाया है, जिसे सरकार को सौंप दिया है।

कंपनी ने सीएसआर के तहत लिए फैसले  मे कंपनी कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अपने मास्क के उत्पादन को भी बढ़ाकर एक लाख प्रतिदिन करने जा रही है। इतना ही कोरोनावायरस की लड़ाई शामिल वाहनों के लिए मुफ्त ईंधन और लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की करने जा रही है। यह सब फैसले कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत ले रही है। कंपनी ने कहा है कि इस महामारी में यदि उसका काम प्रभावित भी होता है तब भी वह कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट