
हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री को दी जान से मारने की धमकी
- Hindi Samaachar
- Mar 25, 2020
- 370 views
बरेली मीरगंज !! हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री को जान से मारने की धमकी और संगठन को 2 घंटे में उखाड़ देने की धमकी ग्राम प्रधान पैगा नगरी के प्रधान पति सलीम शाह ने और उनके पुत्र ने हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री वीरू शर्मा को दी और गांव छोड़कर 2 घंटे के अंदर न जाने पर गोली मारने की धमकी दी प्रधान पुत्र वसीम ने दी और हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री वीरू शर्मा के पिता के साथ की मारपीट और उनके परम पूज्य श्री महाराज जी को दी गंदी गंदी गाली और कहां जाकर कह दे अपने जो भी है महाराज मेरा जो उखाड़ मिले वो उखाड़ ले और बोल दे अपने महाराज से जाकर तेरे महाराज मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते तेरे महाराज जैसे कितने आए और कितने चले गए प्रधान पति सलीम शाह प्रधान पति पुत्र वसीम मुस्लिम समुदाय के लगभग 40 50 लोगों को लेकर वीरू शर्मा के घर में घुस गए और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए यह आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री ने दी तहरीर मीरगंज थाने में तहरीरऔर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की और सैकड़ों हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंचे मीरगंज थाने में जिसमें एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रधान पति दे रहे हैं जान से मारने की धमकी और गालियां अखिल भारतीय समाचार पत्र बरेली से ब्यूरो चीफ लादेन मंसूरी की रिपोर्ट
रिपोर्टर