वाराणसी मे कालाबाजारी के आरोप मे सात के खिलाफ एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे आवश्यक वस्तुओ की कालाबाजारी करने के आरोप मे एक रसोई गैस एजेंसी समेत सात सब्जी विक्रेताओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई । अधिकारी सुत्रो ने गुरुवार को बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट  (चतुर्थ) ने कैंट क्षेत्र मे सबजियो की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए । सात सब्जी विक्रेताओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है । हनुमान गैस एजेंसी कर्मचारी को कालाबाजारी करते पाया गया । उन्होंने बताया कि खोजवा क्षेत्र मे धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर नमकीन की एक दुकान को सील कर दिया गया । लाकडाउन के दौरान जो सामान्य को आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुगमता एवं सही मूल्य पर कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा लगातार संबंधित लोगो से अपील कर रहे है । उसे लागू कराने का हर संभव प्रयास कर रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट