
होम कोरंटाईन महिला को भेजा गया कोरंटाईन सेंटर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 30, 2020
- 367 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में विदेश से लौटी महिला को एयरपोर्ट पर सिक्का मारकर घर में ही रहने के शर्त पर छोड़ा गया था.किन्तु महिला शर्त का उल्लंघन कर इधर उधर घुमते रहती थी जिसकी शिकायत के बाद भोईवाडा पुलिस व भिवंडी मनपा प्रशासन ने उसे राजनोली स्थित कोरंटाईन सेंटर भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत रहने वाली महिला हाल में ही विदेश से वापस आई थी जिसके हाथों पर होम कोरंटाईन रहने के लिए सिक्का था किन्तु वह महिला उल्लंघन कर सब जगह घुम रही थी. रहिवासियों ने इसकी शिकायत भोईवाडा पुलिस व भिवंडी मनपा प्रशासन से की.भिवंडी महानगर पालिका आरोग्य विभाग के विभाग प्रमुख डॉ जयवंत धुले ने शिकायत मिलने के बाद भोईवाडा पुलिस मदत से उसे 14 दिनों तक राजनोली स्थित कोरंटाईन सेंटर भेज दिया हैं. भिवंडी शहर में लगभग 62 लोगो को होम कोरंटाईन कर रखा गया हैं जिसमें 25 लोगो की 14 दिन की अवधि पूरी हो चुकी हैं वही पर अभी भी 37 लोग होम कोरंटाईन में है।
रिपोर्टर