पटेल समिति के महिला समाजसेवियों ने गरीबों असहाय में बांटे राशन सामग्री

वाराणसी, हरहुआ   कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी संक्रमित के चलते देशव्यापी लाख डाउन के चलते जहां गरीब व असहाय के सामने भुखमरी की स्थिति आ पड़ी है वहीं पर आज हरहुआ के भटौली के लुच्चे पुर गांव में पटेल समिति के समाजसेवियों ने क्षेत्रीय गरीब व असहयोग को 5 किलो चावल 5 किलो आटा 1 किलो दाल व नमक मसाला 1kg सरसों का तेल सहित खाने-पीने की सामग्री सैकड़ों लोगों को प्रदान किए वही समिति के अध्यक्ष श्रीमती अमरावती पटेल पति राजेश पटेल ने बताया कि कुछ ग्रामीणों में ऐसे असहाय लोग हैं जिनके पास खानी पीने की सामग्री नहीं थी तो हम सभी ने मिलकर सभी गरीबों को कुल लगभग एक कुंटल चावल तथा डेढ़ कुंटल के लगभग आटा 30 किलो अरहर की दाल 15 किलो सरसों का तेल व मसाला नमक इत्यादि खाद पदार्थ का वितरण सामग्री वितरण किया गया । जिसमें युवा समाजसेवी विनोद पटेल विजय कुमार ,मीडिया समाजसेवी सर्वेश यादव चौकी प्रभारी अनुराग मिश्रा के द्वारा वितरित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट