लॉक डाउन के दसवें दिन भी केराकत विधायक ने गरीब असहाय लोगो में बाटे खाद्यान्न

जौनपुर ।। लोकप्रिय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी,यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर चलने वाले केराकत विधायक ने  इस वैश्विक महामारी कोरोना के जंग मे निरंतर मै खड़ा हूँ

 इसी क्रम मे मै लगातार जनता के बीच मे कोई भूखा ना सोने पाए इस अभियान के तहत अपने विधानसभा केराकत अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास खण्ड डोभी में 609 गरीबो को वितरण किया गया और साथ ही केराकत विकास खण्ड में 864 यानी कुल 1473 मुफ्त खाद्दान पैकेट का वितरण विधायक दिनेश चौधरी तथा कार्यकर्ताओं के साथ किया ।और साथ ही विधायक का कहना है कि साथियों मेरे औऱ मेरे सरकार की ये मंशा भी है औऱ हम संकल्पबद्ध,कटिबद्ध भी है कि कोई भी गरीब और असहाय भूखा ना सोने पाए साथ ही इस विसम स्तिथी लोगो से हाथ जोड़कर विनती की  लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करे तथा 5 अप्रेल रात 9 बजे 9 मिनट के लिये अपने अपने घर की बत्ति लाइट को बंद कर मोमबत्ती टॉर्च मोबाइल फ्लैस दिया अपने अपने घरों तथा छत पर जलाने की जनता से अपील की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट