जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बरेली में लोगो ने जलाए दिए
- Hindi Samaachar
- Apr 06, 2020
- 170 views
बरेली ।। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज 5 अप्रैल को 9 बजे नौ मिनट तक कैंडल जलाकर कोरोना को पराजित करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। श्री नितीश कुमार ने कहा कि दिए जलाने या रोशनी करना कोरोना के घने अंधकार से उजाले की ओर जाने के प्रतीक के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने जनपद के समस्त बुद्धिजीवियों, लेखकों, पत्रकारों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, समस्त संभ्रांत नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि का आह्वान किया कि वे कोरोना के विरुद्ध एक योद्धा के रूप में सामने आएं। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक दशा में कोरोना को हराने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।
वही मीरगंज पैग नगरी हुरहुरी की जनता ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की बत्तियां बुझा कर दीप प्रज्जवलित कर नया आयाम रच दिया। आपको बता दें कि दुनिया भर में 11 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोराना राक्षस के खिलाफ जारी जंग में बरेली मीरगंज पैगानगरी हुरहुरी में नैतिक पार्टी जिला लादेन मसूरी ब हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक मंत्री वीरू शर्मा और उनकी टीम ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए, दीपक, टार्च, मोमबत्ती, पटाखे,आदि जला कर सहर को रोशनी से जगमग कर दिया। लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने अपने घरों में 11 दीप प्रज्जवलित कर मां भारती से देश वासियों की रक्षा के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर शिवम शर्मा राजवीर श्रीवास्तव हरचरण श्रीवास्तव रामअवतार कश्यप अविनाश श्रीवास्तव लाखन यादव अमित श्रीवास्तव अनिकेत डॉक्टर तेजपाल यादव अतीक मंसूरी अनीस सैफी रमजानी सैफी जलीस अनुज अनुप राजू मनोज शर्मा साहिल अली मुख्तियार कीर्तन विक्की आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर