
भिवंडी पुलिस उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों की कराई स्वास्थ्य जांच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 06, 2020
- 788 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं जिसे रोकने के लिए सरकार ने अनेक उपाय योजना शुरू किया हैं. वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने भिवंडी में तैनात तमाम पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, एसआरपीएफ और होमगार्ड के जवानों की स्वास्थ्य जांच पर बल देते हुए सोमवार को अभिनंदन संदेश देकर लॉक डाउन के दौरान उनके द्वारा की गई कड़ी मशक्कत भरी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा है कि जैसे आप लोगों की शहर और समाज को जरूरत है। उतनी जरूरत आपके परिवार को भी आपकी है। इसलिए ऐसे समय में धैर्य और शालीनता के साथ इसी प्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ-साथ दूसरों सहित अपने खुद के स्वास्थ्य का भी भरपूर ख्याल रखें।
रिपोर्टर