कोरोना वायरस से बचने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
- Hindi Samaachar
- Apr 07, 2020
- 199 views
मीरगंज, बरेली ।। कोरोना बाइरस से बचाव के लिए मीरगँज में तीन क्वारंटीन केन्द्रों में सैकडों की संख्या में बाहर से आये मजदूरों एवं संदिग्ध लोगों को रखा गया है। जिसमें बी0डी0एम0पब्लिक स्कूल लभारी में 75आर0पी0इण्टर कालेज में 83स्बामी दयानन्द इण्टर कालेज मीरगंज में 81लोगो को क्वारंटीन किया गया है जिसमें सामुदायिक किचिन बी0डी0एम0पब्लिक स्कूल तथा तहसील परिसर में चलाकर सभी को खाना व नाश्ता दिया जा रहा है।
तीनो ही केन्द्रों पर कानूनगो को इंचार्ज बनाया गया है। सफाई की जिम्मेदारी सफाईकर्मचारियो एवं सेन्टुलाइजन की जिम्मेदारी सी0एच0सी0प्रभारी मीरगंज को सौपी गई है। चिकित्सा मोबाइल टीम क्वारंटीन सेन्टरो पर जाकर मेडीकल जांच कर रही है ।तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम खोला गया है जिस पर चौबीस घंटे शिकायते सुनी जा रही है। शिकायतो के निस्तारण के लिए सुपरबाइजर लगाये गये हैं ।जिन्हे मौके पर भेजकर शिकायतो की जांच कराई जा रही है। उसके बाद उनका निस्तारण कराया जा रहा है। कंट्रोल रुम पर एक शिकायत पंजिका है जिस पर शिकायत पंजीकृत कर जांच कराई जाती है। अगर क्षेत्र के किसी भी ब्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो बह अपनी शिकायत फोन न00581-2565024पर दर्ज करा सकता है। उपजिलाअधिकारी मीरगंज राजेशचन्द ने बताया प्रशासन ने कोरोना बाइरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जनता से अपील है बह धैर्य बनाये रखे सरकार द्वारा किये गये लाकडाउन का पालन करें। किसी के बहकावे में न आये । कानून का पालन करें। तहसील प्रशासन क्षेत्र की जनता की हर तरह की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगा।
रिपोर्टर