
शब- ए- बारात पर भिवंडी के सभी कब्रिस्तान सील, घरों में रहकर करें इबादत - डीसीपी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 08, 2020
- 983 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस के महामारी के कारण पूरे देश में लाक डाउन व जमाव बदी कायदा लागू हैं वही पर यह महामारी का फैलाव रोकने के लिए शासन व प्रशासन ने अनेक उपाय योजना शुरू किया हैं जिसके कारण 9 अप्रेल के रात होने वाले शब- ए- बारात में भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने आदेशानुसार कब्रिस्तान के ट्रस्टियों द्वारा कब्रिस्तान ,मजार , व मस्जिदों को लकड़ी व बाॅस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया हैं.वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि लाक डाउन होने के कारण इस बार शब -ए- बारात की इबादत घर पर ही करें. जिसके कारण कब्रिस्तान ,मजार व मस्जिद में भीड़ एकत्रित होने से रोका जा सकें.
गौरतलब हो कि मुस्लिम समाज द्वारा शब-ए-बारात पर विशेष नमाज पढ़ी जाती है. इस दिन नफल व तहजूद की नमाज मुख्य रूप से पढ़ी जाती है.इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात को अल्लाह की इबादत की रात माना जाता है. इस्लाम धर्म में इस दिन लोग पूरी रात अल्लाह की इबादत में बिताते हैं. इस्लाम में इस रात को काफी पाक माना जाता है.
शब-ए-बारात पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग अल्लाह से गुनाहों की तौबा करते हैं और अपने हक में दुआ मांगते हैं. अरबी भाषा में ' शब-ए-बारात' को ‘लैलतुन निसफे मीन शाबान’ या ‘लैलतुल बराह’ कहा जाता है. हिजरी कैलेंडर के मुताबिक़, शब-ए-बारात साल में एकबार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरु होती है ।
शब- ए- बारात 9 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से अपील की हैं नागरिक अपने घर पर रह कर दुआ करें और सोशल डिस्टेंसिंग और इससे जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें.शब-ए-बारात के दिन कब्रिस्तान और धार्मिक स्थान पर जाने से लोग बचें ।
‘शब-ए-बारात’ के दिन नमाज पढी जाती है. इस दिन नफल व तहजूद की नमाज मुख्य रूप से पढ़ी जाती है. ‘शब-ए-बारात’ में लोग अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा करते हैं और अपने और परिवार के लिए दुआ मांगते हैं. तिलावते कुरआन भी दी जा सकती है.वही पर शहर में 9 अप्रेल से 6 जगहों पर 24 घंटा SRPF की टीम तैनात रहेगी. इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने दिया हैं ।
रिपोर्टर