तीन बत्ती सब्जी मार्केट 14 अप्रेल तक बंद

भिवंडी शहर के मुख्य सब्जी मार्केट तीन बत्ती में थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए सब्जी की खरीददारी व बिक्री करने का प्रकरण प्रकाश में आया था.जिसके कारण भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने 14 अप्रेल तक तीन बत्ती स्थित सब्जी मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया हैं.  गौरतलब को कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन व जमावबंदी कायदा लागू हैं.शासन ने जीवन आवश्यक सामग्री दूध ,मेडिकल, फल ,सब्जी, व राशन दुकानें छोड़ कर सभी तरह के दुकानो को 14 अप्रेल तक बंद करने निर्णय लिया हैं.किन्तु भिवंडी शहर के तीनबत्ती स्थित थोक व फुटकर सब्जी मार्केट में प्रचंड भीड़ लग रही हैं इसके देखते हुए भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने सब्जी के थोक व्यापारियों को पोगांव के खाली पड़े मैदान में अपनी सब्जी को उतारकर तथा वही से थोक बिक्री करने के लिए आदेश दिया था.किन्तु व्यापारियों ने इसका उल्लंघन करते हुए तीनबत्ती के मार्केट में ही सब्जी उतार कर थोक बिक्री कर रहे थे.जिसके कारण भारी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा होने के कारण लाक डाउन व जमावबंदी कायदा का उल्लंघन हो रहा था.वही पर दुकान दार व सब्जी खरीदकर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे..इसके साथ ही सब्जी विक्रेता व खरीददार दोनों किसी प्रकार का मास्क तक नहीं लगाते थे। जिसके कारण कोरोना वायरस शहर में फैल सकता था इस प्रकार का शंका स्थानिको में व्याप्त था.भिवंडी मनपा प्रशासन व स्थानीय पुलिस के पर्यन्त से भी सब्जी विक्रेताओं तथा खरीददारों ने कायदा का पालन नही किया. जिसके कारण भिवडी मनपा आयुक्त ने तीनबत्ती स्थित सब्जी मार्केट को 14 अप्रेल तक बंद करने का निर्णय लिया हैं.   वही पर मनपा आयुक्त डाॅ. आष्टीकर ने थोक सब्जी विक्रेताओं को आह्वान करते हुए कहा कि पोगांव स्थित नियोजित जगह पर थोक व्यापारी अपनी सब्जी उतार कर बेंच सकते है. वही पर फुटकर व्यापारी प्रभाग समिति द्वारा निर्धारित जगहों पर सब्जी बेचने का आदेश दिया हैं तथा इन्हे पहचान पत्र भी प्रभाग स्तर पर दिया जायेगा. सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना अपना व्यवसाय कर मनपा प्रशासन का सहकार्य करें.कायदा नहीं मानने पर उचित कार्रवाई करने का इशारा भी किया हैं. इस प्रकार का स्पष्ट आदेश मनपा आयुक्त ने दिया हैं 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट