युवासेना द्वारा 400 आदिवासी परिवारों में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण।

भिवंडी।। कोरोना वायरस की महामारी मजदूरों तथा गरीबों में जहाँ कहर बनकर टूटी हैं. वही पर अनेक सामाजिक संस्थाऐ व दानशूर व्यक्तियों द्वारा गरीब ,मजदूर परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए हाथ बढ़ा रहे है.इस संकटकाल में भिवंडी तालुका के आदिवासी परिसर में गंभीर समस्या पैदा हो गयी हैं इन परिसरों में रहने वाले अधिकांश परिवार दिहाडी मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करता हैं. किन्तु लाक डाउन में कंपनियां,गोदाम ,कारखाने बंद पड़े हैं.रोजगार नहीं होने के कारण गरीब मजदूरों का परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है.इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए युवासेना उपजिल्हा प्रमुख राजु भाऊ चौधरी द्वारा ग्रामीण परिसरों में भ्रमण कर गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण कर राहत पहुँचाया जा रहा हैं.
             इसी क्रम में दाभाड जि.प.गट अंर्तगत आने वाले गांवों में लगभग 400 आदिवासी परिवारों में जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया.जिसमें राशन सहित भाजी पालक का भी समावेश था.वही पर राजू चौधरी ने आदिवासी समाज में जन जागृति करते हुए कहा कि यह महामारी बहुत ही खतरनाक हैं इससे घबराने की जरुरत नहीं हैं.किन्तु स्वच्छता से इस महामारी से बचा जा सकता हैं इस लिए सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें ,मास्क पहने.साबुन से हाथ धोऐ.और अपने घरों में ही रहे. इस अवसर पर युवासेना के कार्यकर्ता श्रीकांत गायकर,युवा सेना उपतालुका प्रमुख योगेश दलवी,शिवसेना कार्यकर्ता रवि बुवा जाधव,मनोहर लोणे,शैलेश मांजरेकर,प्रकाश पाटील,विजय गोडसे,सुनिल वलगाने,सचिन राऊत,मनिष पाटील,वैभव हुलावले,श्री‌.गणेश मित्र मंडळ मराठेपाडा व युवासेना कार्यकर्ताओं ने जीवनावश्यक सामग्री वितरण करने में मदत की.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट