मास्क पहनना जरुरी, नहीं पहना तो खैर नहीं - DCP

भिवंडी।। राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में शासन ने सख्त फैसला लेते हुए सार्वजनिक जगहों पर सबके लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. शहर के आस- पास शहरों में कोरोना वायरस से कई नागरिक संक्रमित हैं.वही पर मुंबई शहर रेड जोन में हैं.राज्य में मरीजों की सख्या हजार पार कर चुकी हैं. इस लिए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया हैं. ठाणे शहर पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने प्रेस नोट जारी करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं जो भी इसका उल्लंघन करते पाया जायेगा उसके ऊपर IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई करें ।
बाजार, ऑफिस और अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगहों पर सबके लिए तीन लेयर मास्क या कपड़े से बना मास्क पहनना अनिवार्य होगा.ये मास्क या तो मेडिकल शॉप से खरीदें या फिर घर पर ही मास्क बनाकर यूज करें. घर पर बने मास्क को धोकर उसका दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है.अगर कोई व्यक्ति गाड़ी से भी जा रहा है तो भी उसके लिए फेस मास्क जरूरी है.बिना मास्क पहने कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं आ सकता हैं.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नाकाबंदी पर उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिया हैं कि जो भी अनदेखी करेगा उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट