भिवंडी में 12 घंटा का कफ्यू नागरिकों को बाहर निकलने की पूर्ण मनाही-- DCP

भिवंडी।। राज्य में लगातार कोरोना कोरोना की महामारी अपना पांव पसार रही हैं. जिसके कारण पूरे राज्य को लाक डाउन कर रखा गया हैं.वही पर आज मुस्लिम समाज का सबसे पवित्र दिन शब-ए-बारात भी हैं. इस पाक दिन में विशेष नमाज़ पढ़ी जाती हैं इसके साथ ही अपने पूर्वजों के कब्रें पर इबादत की जाती हैं.किन्तु कोरोना वायरस के कारण इस बार सभी मजार ,कब्रिस्तान व मस्जिदों के मुख्य दरवाज सील हैं.भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए जमावबंदी कायदा लागू हैं इस लिए इस बार नागरिक घरों में इबादत करें.वही पर पूरे शहर में आज 9 अप्रेल शाम 7 बजे से कल 10 अप्रेल सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया हैं वही पर जो भी लोग एक मार्च के पहले या बाद में धार्मिक आयोजन या जमात में गए हों, उन्हें कोविड-19 की जांच मनपा के स्वास्थ्य विभाग में करवाना अनिवार्य है.इसके साथ ही चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस संबंधी जानकारी छिपाने पर पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस उपायुक्त शिंदे के मार्गदर्शन में बुधवार को शहर में छह जगहों पर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने रूट मार्च भी किया.कोरोना वायरस संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002331102 सहित लैंड लाइन नंबर 02522- 250049 जारी किया गया है.शब - ए - बारात होने के कारण भिवंडी पुलिस ने 23 कब्रिस्तान को सील कर दिया गया हैं इसके साथ ही ट्रस्टियों को धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया गया है.घरों में रहते हुए शब-ए-बारात की इबादत करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आह्वान किया गया हैं.पुलिस प्रशासन ने सभी मस्जिदों के मौलाना और ट्रस्टियों से अनुरोध किया है कि गुरुवार को शब-ए-बारात के दौरान मस्जिद, मदरसा और मजार आदि में किसी भी तरह का कार्यक्रम और जलसा आदि न करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट