पुलिस रात भर रखवाली करती रही कब्रिस्तान।

भिवंडी।‌। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए जमावबंदी तथा लाक डाउन जैसे अहम कदम सरकार द्वारा उठाया गया हैं वही पर सोसल डिस्टेंसिंग पालने के लिए पुलिस प्रशासन जनजागृति कर रही हैं इसके लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बड़े बड़े फैसले लेते हुए हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रहे है.इस संकट काल में मजदूरों व गरीबों की मदत के लिए भिवंडी पुलिस अग्रणी कदम उठाया हैं उन्हे राशन व भोजन की व्यवस्था स्वयं सेवी संस्थाओं की मदत से उपलब्ध करवाया गया हैं. वही पर कल यानि 9 अप्रेल को मुस्लिम बंधुओं का पवित्र रात शब- ए - बारात थी.इस रात में लोगों की भीड़ एकत्रित नही हो.वही पर जिस तरह भिवंडी शहर अभी तक कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से शहर सुरक्षित हैं व नागरिक सुरक्षित रहे इसलिए शब-ए-बारात के तीन दिन पुर्व भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने मुस्लिम समुदाय के सभी धर्म गुरु व मजार ,कब्रिस्तान , मस्जिद ट्रस्टियों के  साथ बैठक कर घरों से इबादत करने लिए फैसला लिया था.वही पर सभी बड़े 23 कब्रिस्तानो के मुख्य द्वार लकड़ी ,बांस लगाकर बंद करवा दिया गया.लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे इसलिए सुरक्षा के दृष्टि से 9 अप्रेल के शाम 07 बजे से अगले दिन यानी 10 अप्रेल सुबह 07 बजे तक 12 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था.इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिए शाम ढलते ही SRPF बटालियन के साथ भारी मात्रा में स्थानीय पुलिस ने शहर में रोड़ मार्च किया.                                                           गौरतलब हो‌ कि‌ 8 अप्रेल के रात में शब- ए बारात यानि की पवित्र रात थी.इस दिन मुस्लिम बंधुओं द्वारा विशेष नमाज़ मस्जिदों में अदा की जाती हैं वही पर रात के समय कबिस्तानों में अपने पूर्वजों के कब्रें पर इबादत की जाती हैं. किन्तु इस बार पूरे विश्व सहित देश में कोरोना वायरस ने अपना तांडव मचा कर रखा हुआ हैं दिन प्रतिदिन इस वायरस से संक्रमित मरीज पाये जा रहे है.जिसके कारण सरकार ने पुरे देश को 14 अप्रेल तक लाक डाउन कर रखा है.वही पर सोशल डिस्टेंसिंग पालने के लिए जन जागृति की‌ जा रही है  शब- ए- बारात के इस रात में मुस्लिम बंधुओं द्वारा इबादत कर कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाने , देश की खुशहाली तथा स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी गयी.मस्जिदों में ना जाकर लोग अपने घरों से ही इबादत की. इसके साथ ही लाक डाउन व कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग घरों ही नमाज़ अदा की.कब्रिस्तान ना जाकर घरों से ही मरहूमों के इसले सवाब के लिए दुआए मांगी गयी.हलाकि सुबह ही लोगों ने राशन दुकानों से विशेष पकवाने के लिए सामग्री खरीद लिया था.लाक डाउन तथा कर्फ्यू होने के कारण कुछ परेशानियां हुई.बताते चलें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने तीन दिन पहले ही मुस्लिम धर्मगुरुऔ के साथ बैठक कर घरों से इबादत करने कॆ लिए फैसला लिया था. शब-ए- बारात के रात भिवंडी पुलिस पाचपीर,पांजरपोल, कासिमपुरा ,आसबीबी ,चिश्तीशाह आदि मुख्य कब्रिस्तान के साथ 23 कब्रिस्तानों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त कर रखा था जहाँ पर रात भर पुलिस बल तैनात रहे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट