वल ग्राम पंचायत द्वारा गोदाम मजदूरों में अन्न धान्य का वितरण

भिवंडी।। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश को 14 अप्रेल तक लाक डाउन कर रखा हैं.जिसके कारण रोजगार के सभी साधन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ हैं. दिहाडी मजदूर व गरीब परिवार लाक डाउन के कारण उपवास करने के कगार पर हैं. इसके देखते हुए काई स्वयं सेवी संस्थाएं व दानशूर व्यक्तियों द्वारा गरीबों मजदूरों में अनाज तथा भोजन का वितरण किया जा रहा हैं. वही पर सरकार ने इस संकट काल में गरीब , मजदूर परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने तथा उन्हें भोजन व अनाज उपलब्ध करवाने  का दिशा निर्देश प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलंकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को दिया हैं ।
         
वल ग्राम पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र वल गांव व कैलाशनगर अंर्तगत गोदाम परिसर में रहकर गोदामों में दिहाडी मजदूरी करने वाले लगभग एक हजार परिवार से ज्यादा लोगों में अनाज का वितरण किया.अनाज वितरण कार्यक्रम में ग्रामपंचायत के सरपंच हर्षदा अरुण भामरे उपसरपंच राजन मढवी,सदस्या पुष्पा पाटील,मोनिका भोईर,अर्चना भोईर,स्नेहा भोईर, जयमाला पाटील,भास्कर पाटील ,दीपक पाटील,ग्रामसेवक अमोल कदम,योगेश भोईर,प्रशांत भोईर,राम भोईर,जितेंद्र पाटील,वरिष्ठ लिपक श्याम भोईर व ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थें.इस अवसर पर उद्योगपती चंद्रकांत भोईर ने आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति गांव में भूखा नहीं रहेगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अनाज पहुँचाया जायेगा.ग्राम पंचायत के इस कदम से मजदूरों व गरीबों ने राहत की सांस ली हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट