लॉक डाउन का पालन करना हमारी जिम्मेदारी
- Hindi Samaachar
- Apr 13, 2020
- 182 views
बरेली ।। नैतिक पार्टी जिला अध्यक्ष लादेन मंसूरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा की कोरोना एक वैश्विक महामारी है। लॉक डाउन ही कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को लॉक डाउन करने का यह कदम देश नागरिकों के हित में उठाया हुआ कदम है। जिसे समस्त वतन वासियों को पालन करना चाहिए कोरोना वायरस का दुनिया में अभी तक कोई पैटेनट इलाज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) ने विकसित देश,विदेशों तक को हीला कर रख दी दुनिया में कई देश वतनो कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। हमारे देश वतन ने काफी हद तक अपने आप को कोरेना वायरस से महफूज रखा है। कुछ लोगों की गलतियों को देखकर लगता है कि हम सब की मेहनत बेकार ना हो जाए उन सभी से गुजारिश करते हुए कहता हूं कि अपने घरों से बाहर ना निकले। खुद भी महफूज रहें और दूसरों को भी महफूज रखें। आओ हम सब मिलकर कोरेना वायरस से लड़े । हम सब अपनी देशभक्ति का प्रमाण सबूत घर में रह कर दें।
कोरोना वायरस की भूमिका में आए डॉक्टर नर्स सुरक्षा बल के सभी अधिकारी शासन-प्रशासन सफाई कर्मचारी व मीडिया कर्मी जो मैदान में उतर कर देश वतन की सेवा कर रहे हैं उन सब का कार्य काबिले तारीफ है। मैं नैतिक पार्टी जिला लादेन मंसूरी अध्यक्ष बरेली समाजसेवी बरेली जनता से गुजारिश करता हूं की सरकार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर बिल्कुल ना निकले अपना वक्त घर पर ही गुजारे। इसके साथ ही सोशल डिसटेसिंग का भी विशेष रुप से ख्याल रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। फेस मास्क लगाएं। बुखार सर्दी खांसी व सांस में दिक्कत जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हम सब का जीवन बेशकीमती अनमोल है। अपनी व अपने देश वतन की सुरक्षा मे सहयोग करें।
रिपोर्टर