मजदूरों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त. ट्रक मालक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक लाॅक डाउन व जमावबंदी कायदा लागू हैं। वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार के उपाय योजना की शुरुआत की है.वहीं पर नागरिकों को अपने घरों में रहने के लिए आह्वान कर रही हैं. किन्तु भिवंडी शहर से मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 20 अप्रैल को कामत घर क्षेत्र से 50 से 60 मजदूर टाटा कंपनी के आयसर मॉडल ट्रक से यूपी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे किंतु पाइप लाईन भादवड नाका पर बने पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिस वालों ने गाड़ी रुकवा कर चेक किया तो गाड़ी में से 50 - 60 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए एक साथ ही बैठे हुए थें.शांतिनगर  पुलिस ने कामत घर निवासी राजन यादव ,गाड़ी से मालक के भाई  ओबिदुर रेहमान अजिजउर रेहमान चौधरी के खिलाफ IPC के कलम 269,188, राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 ब प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं वही पर टाटा कंपनी के आयसर कंपनी का ट्रक नंबर MH 48 BH 8096 जब्त कर लिया हैं. इस घटना की जांच पुलिस हवलदार वामन भोईर कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट