समाजवादी पार्टी महिला जिलाध्यक्ष द्वारा ज़रूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है खाद्य सामग्री व भोजन के पैकेट

भिवंडी ।। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए  सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है जिसके कारण सभी उद्योग व व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं तथा सभी होटल बिस्सी( खानावल ) भी बंद हो गए हैं । इस परिस्तिथि के कारण  आम नागरिकों सहित मजदूरों व गरीबों को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है। जिसे संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आज़मी के आदेशानुसार भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख के सौजन्य से भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खाना के साथ गेहूँ , चावल , दाल , तेल आदि राशनिंग खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है । इसी तरह समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव द्वारा पार्टी के निर्देशानुसार शांतीनगर , फेनागांव , कामतघर , बालाजी नगर , भंडारी कंपाउंड ,नारपोली , नर्मदा नगर , देवजी नगर आदि क्षेत्रों के जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण लगातार कई दिनों से श्रीमती सुग्गीदेवी यादव के भंडारी चौक स्थित कार्यालय पर वितरण किया जा रहा है जो चर्चा शहर में चर्चा का विषय बन गया है । समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव ने संवाददाता से की गयी वार्ता में बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख द्वारा इस पुनीत कार्य में समाजवादी पार्टी के भिवंडी जिला कमेटी का इस जनहित कार्य में विशेष सहयोग किया जा रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट