
भिवंडी के नागरिक जांच में करें सहयोग - महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 25, 2020
- 1562 views
भिवंडी ।। शहर में बढ़ते कोव्हिड -19 के संक्रमण को देखते हुए मनपा प्रशासन के स्वास्थ विभाग द्वारा 26 अप्रेल से प्रत्येक रहिवासी बस्तियों में नागरिकों का स्वास्थ संबंधी जांच किया जायेगा.इस प्रकार का विडियो संदेश भिवंडी महानगर पालिका के महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल ने जारी किया हैं वही पर प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया हैं कि आप अपने घरों में 60 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों माता- पिता सहित अन्य संगे संबंधियों के स्वास्थ व जीवन रक्षा के लिए इस जांच में सहयोग करें इसके साथ ही दमा, कैंसर, टीबी, बीपी,डायबिटीज जैसे अन्य बीमारियाँ की जानकारी उपस्थित मनपा कर्मचारियों को दें जिससे कारण उन्हें समय पर उपचार किया जा सकें.
रिपोर्टर