LG कंपनी के गोदाम में सेंधमारी कर 35 लाख का माल चोरी

भिवंडी ।। लॉक डाऊन के दौरान भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन हद्द स्थित एलजी कंपनी के टीवी, मोबाइल, एलसीडी गोदाम में सेंधमारी कर 40 लाख  50 हजार, 935 रुपए कीमत का इलेक्ट्रॉनिक सामान अज्ञात चोर उठा ले गए थे.ठाणे ग्रामीण पुलिस अंतर्गत अपराध शाखा ने कड़ी मेहनत से उक्त चोरी की घटना में लिप्त 2 अभियुक्तों को पकड़ कर 34 लाख  69 हजार 439 रुपये का मुद्देमाल बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है।
         
उक्त कार्यवाही ठाणे ग्रामीण पोलीस अधीक्षक डॉ शिवाजीराव राठोड,अपर पुलिस अधीक्षक संजयकुमार पाटील के कुशल मार्गदर्शन में अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकटेश आंधले के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक परशुराम लोंढे,पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सुले, पुलिस हवलदार प्रकाश साईल,संतोष सुर्वे,प्रवीण हाबले,पुलिस नाईक हनुमान गायकर,उमेश ठाकरे,सतीश कोली, रवी राव की टीम नें अंजाम दिया है.
         
मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका पुलिस ठाणे क्षेत्र स्थित वड़पे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम में 22 मार्च रात्रि को चोरों की मंडली ने दीवार तोड़कर गोदाम में रखी एलजी कंपनी की एलसीडी, टीवी,मोबाइल को मिलाकर 40 लाख, 50 हजार, 935 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर फरार हो गए थे।

दबोचे गए 2 शातिर अपराधी

घटना के उपरांत भिवंडी तालुका पुलिस अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वेंकटेश जोंधले की टीम ने क्षेत्र में लगी हुई सीसीटीवी को खंगाल कर समूची तहकीकात करते हुुुए शहापूर तालुका के तील घेगाव चित्र से यश विजय डोंगरे हल्ली ( अंबाडी) व योगेश केशव पाटील (परशुराम पाडा ,दाभाड) पर शक होने पर सहायक पुलिस निरीक्षक परशुराम लोंढे के पथक नें दोनो को धर दबोचा.पुलिसिया एक्शन में आते ही दोनों आरोपियों ने गोदाम में हुई चोरी को कुबूूूल कर लिया.पुलिस टीम नें परशुराम पाडा स्थित योगेश पाटील के पुराने घर में छिपाकर रखी गई एलसीडी, 251 मोबाइल व चोरी में प्रयुक्त हुई बोलेरो टेंपो सहित 34 लाख 69 हजार, 439 रुपए का मुद्देमाल पुलिस ने बरामद किया है.पुलिस ने दोनों शातिर अभियुक्तों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जहां से 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट