सरकारी राशन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

कार्ड धारकों को कम दे रहा था राशन


भिवंडी।। इस संकटकाल में सरकार ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त तथा कम भाव में राशन का वितरण करने का आदेश जारी किया हैं.किन्तु कुछ सरकारी राशन दुकानदार इसका फायदा उठाकर गरीबों में कम राशन वितरित कर कालाबाजारी कर रहे है.भिवंडी ग्रामीण परिसर में अभी तक ऐसे जमाखोर चार दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका हैं. 

ग्रामीण परिसर के दलोंडे गांव में रेणुका माता स्वयं सहायता बचट गट द्वारा संचालित सरकारी राशन की दुकान हैं.इस दुकान को सौं शीतल शिवाजी पाटिल चलाती हैं. कुछ कार्ड धारकों ने राशन कम देने की शिकायत श्रमजीवी संगठना के ग्रामीण अध्यक्ष सुनील लोणे से किया था.शिकायत मिलने के बाद अध्यक्ष ने इसकी जानकारी ग्रामीण आपूर्ति अधिकारी प्रकाश पाटील को फोन पर देकर शिकायत दर्ज करवाया था. शिकायत मिलते ही आपूर्ति निरीक्षक विजय कोये ने स्वयं दुकान का निरीक्षण किया. जिसमें गांव के ही मालती एकनाथ मिसाल,आशा अशोक मिसाल ,रोशन किरण मिसाल, लहू राघो शेलार ,द्रौपदी लक्ष्मण मुकणे को नियमित मिलने वाला चावल 13 किलो, पंतप्रधान योजना अंर्तगत मंजूर मुफ्त चावल 30 किलो व नियमित मिलने वाला 11 किलो गेहूँ कुल 54 किलो कम राशन दिया गया था.आपूर्ति निरीक्षक ने दुकान का पंचनामा कर सौ.शीतल शिवाजी पाटील के खिलाफ गणेश पूरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट