जौनपुर थाना चन्दवक पुलिस द्वारा 2 चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जौनपुर ।। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर  संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत अजय श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 06/05/20 को प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़का नाला पुलिया के पास सतत् प्रयास व परिश्रम के उपरान्त उपस्थित पुलिस बल के सहयोग व हिकमत अमली से अभियुक्त महेश पाल पुत्र कतवारु पाल नि0 देवलासपुर थाना चन्दवक जौनपुर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित समय करीब 04:15 AM बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त महेश पाल पुत्र कतवारु पाल नि0 देवलासपुर थाना चन्दवक जौनपुर के पास से 1 चोरी की मोटरसाइकिल (अभि0 के कब्जे से) रजि0 सं0 UP65AY2856 हीरो सुपर स्पलेण्डर वरंग काला, 1 चोरी की मोटरसाइकिल (अभि0 की निशानदेही पर) रजि0 सं0 UP65CX6485 टी0वी0एस0 अपाचे वरंग सफेद बरामद कर लिया गया है इस धरकपड मे नि0 दिग्विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, उ0नि0 धुरेन्धर प्रसाद थाना चन्दवक जनपद जौनपका0 सूरज सिंह यादव, का0 सुजीत सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट