
जहरीली गैस लीक होने के बाद सड़कों पर बेहोश दिखे लोग - विशाखापट्टनम
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- May 07, 2020
- 601 views
मुंबई।। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना गुरुवार सुबह हुई। ताजा जानकारी के मुताबिक घटना में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। देखते ही देखते ये ट्विटर पर भी #VizagGasLeak और #Visakhapatnam ट्रेंड में आ गया। इस ट्रेंड के साथ कई लोगों ने वहां की वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की है। जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने खतरनाक हैं। कई लोग फुटपाथ और सड़कों पर बेहोश हालत में पड़े मिले हैं। फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाकों को कराया जा रहा है खाली
आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग से खतरनाक जहरीली गैस के रिसाव के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। इसलिए फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए जा रहे हैं लोग सैकड़ों लोग आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, उल्टी के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं।
घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें भी मौके पर है।बता दें कि हिंदुस्तान पॉलिमर कंपनी की स्थापना 1961 में हुई थी। लेकिन 1997 में कंपनी को साउथ कोरिया के एलजी केमिकल ने खरीद लिया था और इसे एलजी पॉलिमर नाम दिया गया था। प्लांट में प्लास्टिक बनाने का काम होता है।
रिपोर्टर