विद्यालय के प्रबंधक ने दिखाई दरियादिली भूखे प्यासे दर्जनों गरीब मजदूर परिवार को दीया राशन*
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 14, 2020
- 397 views
*सुजानगंज*( जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के तिलहरा गांव में विद्यालय के प्रबंधक ने दरियादिली दिखाते हुए दर्जनों गरीब मजदूर परिवार में राशन बांटकर जीता दिल।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की परेशानी झेल रहे ग़रीब मज़दूर के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं।लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गाँव मे रह रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम शुक्ल ने अपने मद से करीब10, कुन्तल अनाज गरीबों को देकर मानवता की मिसाल क़ायम करते हुए पुनीत कार्य किया है।उन्होंने बताया कि ऎसे ग़रीब परिवार को राहत सामग्री देना इससे पुनित कार्य कोई दूसरा हो नही सकता।इस इस अवसर पर लाल जी शुक्ला अखिलेश शुक्ल रमापति शुक्ल सुधाकर शुक्ल धीरज तिवारी तिवारी शिवेन्द्र शुक्ल अंकुर पांडेय अरविन्द शुक्ल अमित शुक्ला मोहित दीपक शुक्ला आज उपस्थित रहे
रिपोर्टर