कोरोना वायरस में लगातार हाइवे से गुजरने वाले लोगों को करा रहे हैं भोजन

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लगाए गए लाक डाउन के दौरान इस महामारी को लेकर मुंबई ,दिल्ली तथा कोलकाता सहित बड़े शहरों के साथ-साथ अन्य कई प्रांतों में कंपनी व फैक्टरियां में काम बंद होने के कारण काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के सामने खाने-पीने समस्या उत्पन्न हो गयी। जिसके कारण लाचार और बेबस मजदूर अपने अपने गांव घर जाने के लिए मजबूर हो गये। मजदूरों को घर जाने के लिए किसी प्रकार का साधन न मिलने के कारण अपने बीवी बच्चों के साथ लंबे सफर के लिए पैदल ही निकल पड़े। कुछ मजदूर तो गर्मी की दोपहर में चिलचिलाती धूप में अपनी जान को जोखिम में डालकर भारी संख्या में ट्रेलर ,टैंकर,तथा ट्रको के ऊपर बैठकर अपने अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं ।जिसके दौरान मोहनसराय हाईवे पर पैदल जा रहे अपने बीवी बच्चों के साथ झुंड के झुंड भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों के खाने पीने की समस्या को देखते हुए मोहनसराय निवासिनी समाजसेवी निशा गुप्ता ने अपने आवास पर भोजन बनवा कर विगत कई दिनों से रोज की भांति शुक्रवार को हाईवे के किनारे जगह-जगह शिविर लगाकर सभी भूख प्यास से लाचार प्रवासी मजदूरों को पूड़ी सब्जी की पैकेट देने के अलावा भोजन भी कराया।भोजन करने के बाद सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी व हरियाली छा गयी। प्रवासी मजदूरों के लगातार पैदल ,साइकिल , मोटरसाइकिल ,फोर व्हीलर तथा ट्रकों से लगातार आवागमन से दिन व रात भर हाईवे गुलजार रहा। इस दौरान दिनेश कुमार गुप्ता लहरतारा,डॉक्टर शिव कुमार गुप्ता "भीम",मुन्ना लाल यादव,विनोद कुमार वर्मा बिंदी,सुनील कुमार यादव सोनू ,दिनेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार यादव, विवेक गुप्ता,राजेश गुप्ता,रामधनी यादव,गुड्डू गुप्ता,दिलीप गुप्ता,राजकुमार गुप्ता, इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट