
अमित शर्मा के चाचा का हृदयाघात के चलते दुःखद निधन
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- May 26, 2020
- 855 views
मुंबई ।। अखिल भारतीय समाचार के उत्तर प्रदेश कॉर्डिनेटर अमित शर्मा के चाचा मुन्नी लाल शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा की हार्ट अटैक के चलते गत 24 मई को मृत्यु हो गयी वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गए है है बता दे कि वह गोरेगांव पूर्व के रॉयल पंप, मयूर नगर में रहते थे और सुरक्षा रक्षक का काम करते थे लाकडाउन के चलते पिछले दो माह से घर पर ही थे अचानक दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया वहां से उनको केएम अस्पताल में भेज दिया जहां उनकी मौत हो गयी इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय समाचार शोक प्रकट करता है और दिवंगत की आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों मे स्थान दे यही प्रार्थना करता है
रिपोर्टर