सेवा भारती के नगर अध्यक्ष धर्मराज कन्नौजिया ने दिए जिलाधकारी को 100 दर्जन केले

जौनपुर ।। करोना वायरस महामारी जैसी बीमारी से  पूरा देश  जूझ रहा है । गरीब प्रवासियों को खाने पीने के लिए लाले पड़ गए हैं उसी दौरान आज  सेवा भारती के विभागाध्यक्ष संजय पांडे और महामंत्री रविशंकर सिंह के निर्देशानुसार  पर नगर अध्यक्ष धर्मराज कन्नौजिया ने जौनपुर जिलाधिकारी  को 100 दर्जन केला ट्रैन से आ रहे प्रवासी भाईयो को देने के लिए सौपा।इसके लिए एसोसिएट प्रोफेसर निधि सोनकर जी आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आज 51 वे दिन इसी क्रम में आज सेवा भारती जौनपुर के द्वारा रोडवेज कर्मचारियो और प्रवासी भाइयो के लिए पानी,केला और बिसकूट वितरण करने का भी सहयोग किया गया।इस अवसर पर आशुतोष सिंह, जमैथा पूर्व प्रमुख और नवीन सिंह, पूर्व महामंत्री की उपस्थिति अत्यंत अतुलनीय इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट