चार दिन पूर्व से लावारिस पड़े अज्ञात शव को पुलिस ने किया जब

चकाई ।। चकाई थाना अंतर्गत नोआडीह पंचायत के कुमाडीह स्थित सुनसान मैदान के एक गड्ढे में लावारिस अवस्था में पड़े एक अज्ञात शव को मंगलवार को चकाई पुलिस ने जप्त किया। घटना स्थल बिहार झारखंड सीमा से काफी करीब है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह उधर से गुजर रहे हैं कुछ लोग की नजर शव पर पड़ी। सब काफी छत विछत हो गया था। शव के समीप ही मृतका शर्ट और फुल पैंट पड़ा हुआ था। शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव देखने से प्रतीत हो रहा था की चार पांच दिन से यहां पड़ा हुआ था कुछ लोग शव को हत्या या आत्महत्या से भी जोड़कर देख रहे हैं लेकिन सब की पहचान नहीं हो पाई है घटना स्थल का इलाका सुनसान रहने के कारण पुलिस को कुछ खास पता भी नहीं चल पाया इधर आशंका जताई जा रही है कि कहीं दूसरे थाना क्षेत्र में हत्या करके शव को छिपाने के लिए तो इस इलाके में नहीं रखा गया है शव देखने से लगता है कि शव मिट्टी में दबा हुआ था और उसे जानवरों ने निकाल दिया है वहीं सूचना मिलने के बाद चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया शव का अधिकांश भाग गायब था थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शव के शिनाखत का प्रयास किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा उन्होंने बताया कि शव का  अधिकांश भाग गायब रहने के कारण शव की शिनाखत मैं परेशानी हो रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट