पत्नी ने की थी पति की हत्या, गोसाईंगंज थाने की पुलिस ने भेजा जेल
- Hindi Samaachar
- Jun 12, 2020
- 226 views
संजय पाण्डेय कादीपुर कोतवाली
सुल्तानपुर ।। गोसाईगंंज थाने की पुलिस ने हाल ही में जासापारा में हुए शख्स की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी प्रीती ने ही अपने पति राजेश कोरी की हत्या की थी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा को भी बरामद किया है ।
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा ASP महोदय सुलतानपुर व CO जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में अ0 सं0 274/2020 धारा 302 भा0द0वि0 नाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता प्रीती पत्नी राजेश कोरी निवासी ग्राम पूरब पट्टी जासापारा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता के पास से हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद गड़ासा को अभियुक्ता की निशादेही पर घर के कमरे से बरामद किया गया अभियुक्ता अपने पति के दिन प्रतिदिन प्रताड़ना व बदचलन के लांक्षन से क्षुब्ध आकर दिनांक 9/10.06.2020 की रात्रि मे अपने ही पति राजेश कुमार को गडासा से मारकर हत्या कर दिया था
थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-274/20 धारा-302भा0द0वि0 में वांछित एक नफर अभि0प्रीती पत्नी राजेश कोरी निवासी ग्राम पूरब पट्टी जासापारा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
रिपोर्टर