ग्राम सुरक्षा प्रहरी अभियान के दौरान गांव-गांव बाटा मास्क व सैनिटाइजर

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

वाराणसी, रोहनिया ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख विनय पांडेय के नेतृत्व में ग्रामसभा,देउरा, गौरा,भदरासी,काशीपुर में जाकर गरीब,असहाय, मजदूर,किसान,शोषित, पिछड़े,व्यक्तियों को मास्क तथा सैनिटाइजर बाटा गया।ग्राम सुरक्षा प्रहरी अभियान के अंतर्गत गांव के लोगों को यह जानकारी दी गई कि आप लोग अपने दिनचर्या में मास्क का प्रयोग करें हर समय मास्क लगाकर ही रहें।तथा बार-बार सैनिटाइजर को अपने हाथों पर लगाए तथा लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रहे किसी के पास नजदीक ना बैठें दो गज की दूरी बनाकर ही बैठें इस जानकारी को आप लोग स्वयं पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।अब वक्त आ गया है हर भारतवासी को अपना समझकर निभाने के लिए,क्योंकि यह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी दिन प्रतिदिन प्रचंड रूप से बढ़ रहा है।इस को हराने के लिए हम मास्क सेनीटाइजर तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें हो सके तो घर से बाहर निकले और सभी सगे संबंधियों को इस बारे में जानकारी दें। क्योंकि सभी भारतवासियों को जगाना है कोरोना को हराना है। इस दौरान राहुल पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार सिंह,अतुल उपाध्याय, नवीन उपाध्याय , शुभम उपाध्याय उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट