संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को ले जाया गया थाने

केकरचौर, सुल्तानपुर।

 जौनपुर जनपद की सीमा से सटे ,सुल्तानपुर जनपद के , करौंदी थाना क्षेत्र में जौनपुर जनपद से सटे केकरचौर गाँव के देवनगर चौराहे के पास एक बोलेरो जिसका नम्बर UP45 P 3939 है, कल रात से ही खड़ी थी। समीप में ही हफीज का घर है । रात में हफीज, बबलू आदि ने गाड़ी खड़ी देखा किन्तु सोचा कि कोई मुसाफिर होगा अतः ध्यान नहीं दिया। 

सुबह गाड़ी को बिना किसी चालक या मालिक के देखकर ग्रामीणों ने सम्बंधित थाने पर फोन किया। बाद में एस एच ओ करौंदी कला गाड़ी को थाने पर ले गए। 


समाचार लिखे जाने तक वाहन के  बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं हो सकी कि यह वाहन यहाँ कैसे आया और इसको छोड़कर चालक आदि कहाँ गए ?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट