भिवंडी बसपा का कार्यकारिणी गठित,किया गया पद का वितरण

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बहुत तेजी के साथ कोरोना वायरस फैल रहा हैं जिसके रोकथाम में नागरिकों को अहम जिम्मेदारी उठाने की जरुरत आ पड़ी हैं। अनेक समाजिक व राजनितिक पार्टियां विभिन्न प्रकार से अपने कार्यकर्ताओं को समाजिक कार्यों में लगा दिया हैं। इसके साथ ही नागरिकों द्वारा जगह जगह मोहल्ला क्लिनिक खोलकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा हैं। 

बहुजन समाज पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष अबु शामा खान ने इस महामारी में नागरिकों के सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं में पद का वितरण कर सामजिक कार्य करने के लिए अग्रसर किया हैं। जिनमें सतीश गुप्ता महासचिव भिवंडी शहर,राईस अंसारी संपर्क प्रमुख, साँजहां अंसारी महिला अध्यक्ष, लैला अंसारी वार्ड क्रमांक 10 अध्यक्ष, नुरुद्दीन अंसारी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, फैयाज मोमिन वार्ड क्रमांक  06 अध्यक्ष, उपेन्द्र हरिजन पूर्व विभाग सचिव का पदभार दिया गया हैं.इस अवसर पर भिवंडी शहर अध्यक्ष अबुशामा खान व भिवंडी लोक सभा अध्यक्ष शहिद अंसारी उपस्थित थें। अबु शामा खान ने कहा कि शहर में लगातार कोरोना वायरस नामक महामारी फैल रही हैं हलांकि मनपा प्रशासन ने शासन विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू कर रखी हुई हैं। इनकी मदद करने हेतु मोहल्ला तथा गल्लियों में काम करने वाले कोरोना योद्धा के रुप में सब पदाधिकारी काम करेंगे। मरीज़ों को कोव्हिड अस्पताल पहुंचाने व मनपा प्रशासन को मरीज़ों की जानकारी देना , समय पर मरीज़ों का उपचार करना अहम जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दिया गया हैं तथा उम्मीद भी किया गया कि सब पदाधिकारी इस संकटकाल में शासन व प्रशासन की ‌मदद कर नागरिकों को बचाने का कार्य करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट