पेट्रोल और डीजल के बढ़ती दरों में कमी करने की मांग

भिवंडी।। कोरोना का संकट पुरे देश में फैला हुआ है.केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पिछले तीन महीने से देश तालाबंद किया है.परिणामस्वरूप  रोज मजदूरी करने वाले श्रमिकों सहित व्यापारी भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. रोजगार, व्यापार बंद होने के कारण देश मंदी की गिरफ्त में है.केंद्र सरकार ने ऐसे समय में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी की है जब नागरिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं.कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा ईंधन बढ़ोतरी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया है। कांग्रेस पार्टी के योजना सनियंत्रण समिति ठाणे जिला अध्यक्ष इरफान पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस संकटकाल में पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि को कम करने लिए निवेदन पत्र ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर से मुलाकात कर दिया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट