
नागरिकों तथा प्राइवेट अस्पतालों से पालिका आयुक्त ने किया सहयोग करने की अपील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2020
- 454 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। पालिका प्रशासन विभिन्न प्रकार के उपाय योजना करने में लगी हुई हैं किन्तु कुछ नागरिक व अस्पतालों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा हैं. जिसको देखते हुए भिवंडी महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने आह्वान करते हुए कहा कि कुछ सामान्य दवाखाना बंद हैं जिसके कारण सामान्य रोग से गश्त मरीज़ का उपचार समय पर नहीं हो पा रहा हैं इसके साथ ही कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने भी बाह्य रोग विभाग बंद रखा हैं.इसके साथ ही कुछ अस्पतालों ने बाहर से आऐ मरीज़ों का उपचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं.यह एक गंभीर समस्या हैं. ऐसे अस्पतालों के बारे में बार बार शिकायत मिल रही हैं। जल्द ही इन अस्पतालों पर कार्रवाई किया जायेगा। कोविड - 19 या अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज़ के उपचार करने पर सामान्य दवाखाना या अस्पतालों द्वारा मना किये जाने पर नागरिक इसकी शिकायत पालिका के टोल फ्री नंबर 18002331102 व आपातकालीन विभाग 02522- 250049, 232398 पर दर्ज करवा सकते हैं। मनपा के आपातकालीन कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी व अधिकारी मौजूद हैं।
इसके साथ नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के परिजन कोव्हिड -19 अस्पताल परिसर में जाने से बचे। क्योंकि इससे कोरोना का प्रसार बहुत तेजी के साथ फैल रहा हैं। कई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि कोव्हिड -19 मरीज़ के उपचार कर रहे अस्पतालों में मरीजों के परिजनो का आना जाना बना हैं। ऐसे मरीज़ों के उपचार कर रहे अस्पताल प्रबंधक सेक्युरिटी गार्ड की नियुक्ति के साथ अन्य उपाय योजना तत्काल करें।
इसके अलावा, कुछ रोगियों के रिश्तेदार और दोस्त कोरोना (कोविड) अस्पताल परिसर में घूमते देखे जाते हैं। इसके साथ ही सभी को ध्यान रखने की जरुरत हैं कि वायरस का दुष्प्रभाव फैले नहीं। इस संकटकाल में नागरिकों सहित अस्पताल प्रबंधक को पालिका प्रशासन को सहयोग करने की आवश्यकता हैं। इस प्रकार का आह्वान महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने किया हैं।
रिपोर्टर