
स्वास्थ्य जांच में वृद्धि खुदाबक्श हॉल बना अस्पताल, चाचा नेहरू स्कूल बना कोरोना केन्द्र सेंटर --- पालिका आयुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 30, 2020
- 558 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका में कोरोना रोगियों के स्वाब परीक्षण की क्षमता मात्र 50 थी.जिसमें अब वृद्धि किया गया हैं, राज्य सरकार अब प्रतिदिन 300 नमूनों की जांच मुफ्त करेंगी.अभी तक टाटा आमंत्रणा इमारत में जांच होती थी अब राईस स्कूल में जांच किया जायेगा। मुफ्त जांच शुरू होने से अब निजी लैंबों के लूट पर बैन लगेगा। जो नागरिकों से लूट कर रहे थें। इसके साथ पालिका आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि ऐसे लैबों पर जल्द कार्रवाई किया जायेगा जो सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर मरीज़ों से जांच के नाम पर ज्यादा शुल्क ( फीस) लिया गया हैं।
इसके साथ ही आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने कहा कि जल्द ही खुदाबक्श सांस्कृतिक केंद्र में 120 बेड क्षमता वाला कोविड -19 अस्पताल स्थापित किया जाएगा. जबकि नेहरू स्कूल में 150 - बेड क्षमता वाला कोरोना सेंटर स्थापित किया जाएगा.इसके अलावा रईस हाई स्कूल में 400 बेड वाला अस्पताल स्थापित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया हैं कि बुखार के कारण सांस लेने में कठिनाई होने पर महानगर पालिका द्वारा स्थापित बुखार परीक्षण केंद्र से तुरंत संपर्क करें। नागरिकों को बीमारी के शंका पर भी स्वयं आगे आने की जरुरत हैं। जिससे समय रहते हुए इलाज़ हो सकें।
रिपोर्टर