मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर संजय यादव गिरफ्तार 

लखनऊ ll मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया संजय यादव को यूपी एसटीएफ ने आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया 25000 के इनामी संजय यादव ने 2012 में हनुमान पांडे के साथ मिलकर मऊ में वकील की हत्या की थी इसके अलावा ठेका दिलाने के नाम पर स्क्रैप व्यापारी से वसूली थी 30 लाख की रंगदारी संजय यादव पर मऊ और लखनऊ में 10 मुकदमें दर्ज है संजय की गिरफ्तारी से और भी कई महत्वपूर्ण राज से पर्दा उठने की बात कही जा रही है संजय की गिरफ्तारी से मुख्तार के कई अवैध धंधो का भी खुलासा होने की चर्चा शहर में चल रही है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट