लखनऊ से बड़ी ख़बर : कोरोना पॉजिटिव हेड कांस्टेबल की मौत 

लखनऊ ।। कल रात केजीएमयू में हुआ था भर्ती। कोरोना जांच में निकला था पॉजिटिव। आज सुबह 45 वर्षीय हेड कांस्टेबल की हुई मौत। गोमती नगर के उजरियांव में रहता था हेड कांस्टेबल। एंटी करप्शन मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में थी तैनाती । सिगनेचर बिल्डिंग के सातवें और आठवें फ्लोर पर है एंटी करप्शन का ऑफिस। एंटी करप्शन ऑफिस को 48 घंटे के लिए किया गया बंद। एंटी करप्शन ऑफिस को बंद कर शुरू हुआ सैनिटाइजेशन।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट