रूधौली बाजार खरीददारी करने गई महिला के गले से अज्ञात उचक्के चेन खींचकर हुए फरार

सरपतहां ।। जौनपुर- सरपतहां अंतर्गत मिसिरपुर गांव की पूजा वर्मा पुत्री राम आशीष वर्मा अपनी मां के साथ  3जुलाई को करीब शाम 5:30बजे सामान की खरीददारी करने जा रही थी जैसे ही वह सेंट्रल बैंक से थोड़ी ही दूर पहुंची थी तभी अचानक पीछे से सफेद अपाचे मोटरसाईकिल से डॉ व्यक्ति मुंह बांधे हुए आए और बाल पकड़ कर खीचे और गले की चेन खींच लिए और लेकर फरार हो गए।पीड़िता भयभीत होने के कारण गाड़ी का नंबर पूरी तरह से नहीं जान पाई क्योंकि उसका छोटा सा बच्चा भी साथ में था लेकिन इतना पढ़ सकी थी कि गाड़ी की प्लेट पर यूपी 62लिखा था। पूजा वर्मा ने थानाध्यक्ष सरपतहां को तहरीर दी है जिसके संबंध में थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट