
ग्राम पंचायत कोछा के ग्रामीणों ने खड़ंजा की मरम्मत व जलभराव की स्थिति के निराकरण कराने के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 19, 2020
- 343 views
बीडीओ बीकापुर ने स्थानांतरण से पहले सेक्रेटरी को बुलाकर उक्त समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश
कोंछा, अयोध्या ।। मरम्मत के अभाव में दशकों पूर्व लगाए गए जर्जर हो चुके खड़ंजा मार्ग तथा जलभराव की समस्या को लेकर दर्जनों, ग्राम वासियों ने खंड विकास अधिकारी बीकापुर को दिया ज्ञापन।
विकासखंड बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोछा के मजरे अहिरन का पुरवा के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बीकापुर अमित कुमार त्रिपाठी को दिए गए ज्ञापन में दर्शाया है कि गांव में आवागमन के लिए लगभग 50 वर्ष पूर्व जो खड़ंजा लगा था वह बिल्कुल जर्जर और खत्म हो चुका है जिससे बरसात में आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश में भी गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण खड़ंजा के ऊपर तथा गांव में कई कई दिनों तक जलभराव की स्थिति बनी रहती हैं। ग्रामीण तथा छोटे बच्चे आवागमन करते समय चोटिल होते रहते हैं।
जलभराव की स्थिति यह है कि कई दिनों तक बदबूदार गंदा पानी रुका रहता है जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं और अनेक संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।गांव निवासी राजबहादुर यादव, राम भवन त्रिभुवन, जगदेव, सरजू प्रसाद, कमलेश कुमार, राजभवन, दिनेश यादव, लहुरी प्रसाद, संजय यादव, मुकेश यादव, स्वामीनाथ, दिनेश कालिका प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, अजय कुमार, राज करन, मलखान, आनंद कुमार, कालिका प्रसाद, आदि ग्रामीणों ने मरम्मत के अभाव में खराब हो चुके खड़ंजा मार्ग को उखड़वा कर मरम्मत कराए जाने तथा जलभराव की स्थिति के निवारण के लिए अति शीघ्र ठोस कदम उठाया जाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों से निजात मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा उनके गांव की उपेक्षा की जाती है जिसके कारण खड़ंजा मार्ग तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई है।
युवा समाजसेवी राज बहादुर यादव ने यह भी कहा कि यदि 1 माह के अंदर बीडीओ बीकापुर को दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होती है तो सभी ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर कर नया खड़ंजा मार्ग बनाने के लिए विवश होंगे।
इस संबंध में बीडीओ बीकापुर अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कोछा ग्राम पंचायत सचिव भीम सिंह को तत्काल तलब कर मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाकर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर