
बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ 20 जुलाई को होगा बाईक रेली - खालिद गुडडू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 19, 2020
- 511 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने देश व्यापी लाॅक डाउन मार्च महीने से लागू कर दिया है जिसके कारण उद्योग धंधे,रोजगार, कारोबार, यातायात के साधन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। इस महारारी के डर से जनता घरों में कैद है। सरकार इन्हे राहत के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है। राज्य सरकार ने "मिशन बिगेन अगेन" शुरुआत कर जन जीवन पटरी पर लाने के लिए अन लाॅक डाउन की घोषणा कर रखी हुई हैं किन्तु कोरोना का दुष्प्रभाव नहीं रुकने के कारण जिला व मनपा प्रशासन ने 31 जुलाई तक लाॅक डाउन की घोषणा किया है। तीन महीने से पूरी तरह ठप्प पड़ा जन जीवन व उद्योग धंधे के कारण लोग भुखमरी के कगार पर खड़े है किन्तु तीन महीना का बिजली बिल भरने के लिए सरकार तथा बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां तीन से चार गुना ज्यादा भेज कर जबरन भरवाने का प्रयास उपभोक्ताओं को किया जा रहा है। जिसका जमकर कर विरोध AIMIM पार्टी द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब हो एक महीना पूर्व भिवंडी AIMIM शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुडडू ने राज्य के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे तथा ऊर्जा मंत्री को निवेदन पत्र देकर मांग किया था कि सरकार लाॅक डाउन के कालावधि के दरम्यान ( तीन. महीने ) का बिजली माफ करे। जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सकें। किन्तु एक महीने बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा जनता के हित में फैसला नहीं लिया गया। वही पर शहर में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए विभिन्न प्रकार कर योजनाओं के तहत प्रलोभन दे रही है।
शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू ने एक महीने पूर्व ही सरकार को चेतावनी दिया था कि 15 जुलाई तक बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफ नहीं हुआ तो 20 जुलाई को जकात नाका भिवंडी स्थित आनंद दिघे चौक से मुंबई के बांद्रा स्थित मुख्यमंत्री आवास मातोश्री तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी।
खालिद गुडडू ने शहर के तमाम नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि पूरी तरह से सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 20 जुलाई दोपहर 3 बजे रैली निकाली जायेगी इसकी जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदे, ठाणे पुलिस आयुक्त सहित मुंबई पुलिस के बडे अधिकारियों की दे दिया गया है।
रिपोर्टर