
जिला परिषद व ग्राम सेवक संवर्ग कर्मचारियों के मांग के अनुसार करें बदली - ग्राम सेवक संगठन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2020
- 597 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना काल बनी हुई है जिला प्रशासन इस महामारी रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू कर रखा हुआ है जिसमें शासन व प्रशासन भारी संख्या में मनुष्य बल ( कार्यरत कर्मचारी) को लगा रखा है.किन्तु दूर दराज गांव तथा शहरों में कर्मचारियों का निवास होने के कारण तथा यातायात साधन के अभाव में कर्मचारी समय पर काम पर हाजिर नहीं हो पा रहे है तथा प्रवास के समय इन्हें भी इस महामारी का खतरा बना रहता है। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र राज्य ग्राम सेवक संगठना के ठाणे जिला सचिव कैलास लहु पाटिल ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल सोनवणे को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि जिला परिषद में कार्यरत कर्मचारी व ग्राम सेवक उनके मूल गाँव या आसपास गाँवों में उस पद के लिए बदली कर दिया जाना चाहिए। जिससे उस क्षेत्र में इस संकटकाल में अधिक समय तक कर्मचारी काम कर सकें । वर्ष 2020 - 21 की प्रशासनिक बदली ना करते हुए आपसी बदली या कर्मचारियों के मांग के अनुसार उनकी बदली किया जाना चाहिए जिससे कर्मचारियों को भी राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के ऑफ़लाइन स्थानांतरण में नियमित प्रशासनिक स्थानांतरण को रद्द करने और केवल अनुरोध ( बिनती) स्थानान्तरण करने का निर्णय लिया है। ग्राम विकास विभाग भी इसी तरह निर्णय लेकर जिला परिषद में कार्यरतकर्मचारियो तथा ग्राम सेवक संवर्गों के अनुरोध पर आपसी स्थानांतरण ( बदली) करके कर्मचारियों को राहत प्रदान कर सकती है।
रिपोर्टर