स्थानिक पत्रकार नरसिंह के ऊपर प्राणघातक हमला

गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में किये गये भर्ती


कुमारगंज, अयोध्या ।। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दैनिक "हिंदुस्तान" के मिल्कीपुर तहसील पत्रकार नरसिंह पर जानलेवा हमला हुआ ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके गांव में जमीन की पैमाइश चल रही थी । उक्त पैमाइश के दौरान पत्रकार नरसिंह पर विरोधियो ने अचानक लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया ।

आनन फानन में घायल पत्रकार को सीएचसी कुमारगंज ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वहीं पत्रकार नरसिंह को जानने वाले लोग बताते हैं कि वो एक निष्ठावान पत्रकार हैं, उनका किसी से विवाद नहीं होता था । नरसिंह पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और हिंदुस्तान सहित अन्य मुख्य अखबारों के लिए काम करते रहे हैं ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी ने घटना की निंदा की है और हमलावरों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट